देहरादून । उत्तराखंड में भाजपा चुनाव से पहले मान चुकी है कि इस बार मोदी फैक्टर नहीं चलेगा। यह बात खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कह रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी के सभी विधायकों और नेताओं को साफ भाषा में कहा है कि वे इस बार मोदी के नाम पर चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बंशीधर भगत के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बंशीधर भगत एक अनुभवी नेता हैं और सही बात कही कि भाजपा मोदी के भरोसे इस बार उत्तराखंड में नहीं जीत पायेगी।
बंशीधर भगत ने कहा कि यदि कोई विधायक यह सोच रहा है कि वह सिर्फ मोदी लहर में जीत जाएगा तो वह गलतफहमी में है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट भी काट सकती है। उन्होंने विधायकों को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जिसकी परफॉर्मेंस खराब होगी, पार्टी उसके टिकट काटकर नए चेहरे को मैदान में उतारेगा। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव जीता था।