देहरादून /काशीपुर । सरकार द्वारा जेईई-नीट की परीक्षा आयोजित करने के विरोध में कांग्रेस भी प्रदर्शन करेगी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के संस्थानों में प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला/शहर अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने जिला मुख्यालयों में स्थित केन्द्र सरकार के संस्थानों के सम्मुख कल 28 अगस्त, 2020 को 11ः00 बजे प्रदर्शन करें।
महानगर काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कल रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी के दौरान नीट जेईई परीक्षा आयोजित करने के विरोध के साथ ही चार रेलगाड़ियों को बंद करने के विरोध में भी प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।