काशीपुर । विजय मल्होत्रा प्रकरण में राष्ट्रीय मानव अधिकार संघ के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है।
आज यहाँ संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन गौतम, सचिव विक्की कुमार सौदा के नेतृत्व में गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि छह अगस्त से फरार विजय मल्होत्रा की गिरफ्तारी न होने दलितों में भारी रोष है।
प्रदर्शन करने वालों में अटल सेना के प्रदेश महासचिव विजेंद्र पाल सिंह देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के महानगर अध्यक्ष सुमित सौदा, अरुण कुमार, सुभाष कुमार, विपिन कुमार,रविकुमार, सुनील कुमार रमेश सिंह, निक्कू, करण, राम कुमार, संजय, राजकुमार, अजय कुमार, रूपेश सिंह, सुमित्रा देवी, सावित्री देवी, आदि लोग उपस्थित थे।