काशीपुर । पॉश कालोनी में दो संभ्रांत परिवारों के मामले में नया मोड़ आ गया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है जिसमें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
चामुंडा बिहार फेस वन निवासी श्रीमती दिशा अग्रवाल पत्नी गौरव अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले विपिन जिंदल और उनके पुत्र प्रखर जिंदल तथा पुत्री ने बीती 7 अगस्त की सायं लोहे की रॉड व लाठी डंडों से उनके ससुर राकेश अग्रवाल तथा सास राजबाला पर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर गौरव अग्रवाल तथा उनका एक दोस्त नितिन शर्मा भी वहां पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा जिससे उन्हें भी काफी चोटें आई है।
दिशा अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने विपिन जिंदल, प्रखर जिंदल तथा उनकी पुत्री के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी मदन बिष्ट को सौंपी गई है।