@शशांक राणा
चमोली जिले में कई जगह देर रात हुई भारी बारिश से आधे दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क पर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं। चमोली मुख्य बाजार में भारी नुकसान। पुलिस गुमटी के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं एक दुकान का स्टोर भी आया चपेट में।
बद्रीनाथ हाईवे पर मैठाणा, बाजपुर, चमोली, छिनका, काली मंदिर, पागलनाला, लाम बगड़ तथा चमोली – गोपेश्वर मार्ग पर अलकापुरी, मंडल – गोपश्वर मार्ग पर नरोधार, थराली – देवाल मार्ग के बीच रोड में मलबा आने के कारण अवरूद्ध है।