@शब्द दूत संवाददाता (शशांक राणा की रिपोर्ट)
रुद्रप्रयाग। जनपद के जखोली विकासखण्ड़ के सुदूरवर्ती गांव सिरवाडी बांगर में देर रात बादल फटने से गांव में कोहराम मच गया। बादल फटने से करीब 7 मकान भारी मलवे की जद में आ गये हैं। गनीमत ये रही कि इस आपदा से कोई जान माल की हानि नही हुआ। वहीं सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी है, जिसके बाद बादल फटने से ही हए नुकसान का पूरा आंकलन किया जा सकेगा।
जानकारी के मुताबिक बीती रात रविवार 9 अगस्त को जखोली ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव सिरवाडी बांगर में करीब शाम 7 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह ने बताया कि देर रात करीब 10 बजे गांव के ऊपर पहाड़ी में तेज आवाज के साथ बादल फट गया। तेज आवाजें सुन ग्रामीणों ने देर रात ही अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये। जिसके बाद कुछ ही घंटों में पानी घरों में घुसना शुरू हो गया था।
ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बादल फटने से गांव में आए मलवे में करीब 7 मकान भारी मलवे की जद में आ गये, कई लोगों को ग्रामीणो ने रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान में भी पहुंचया। वहीं ग्रामीणों की कई हेक्टेयर सिंचित भूमि भी मलवे में तहस नहस हो गयी है। गांव जाने वाली सड़क, पेयजल व विद्युत लाईनें भी क्षतिग्रसत हुई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को देर रात ही सूचना दे दी थी। प्रशासन की टीम सुबह मौके पर पहुच गयी है। ग्रामीणों के अनुसार यह गांव सन 1986 में भी एक बार बाढ़ का भारी कहर झेल चुका है। उस वक्त गाँव में करीब 13 लोगों ने अपनी जान गँवाई थी।