कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग-कपीरी सड़क मार्ग पर सुबह चट्टान टूटने से एक कार पत्थर की चपेट में आ गई।बताया जा रहा है कि इस समय कार में 3 लोग सवार थे और तीनों लोग सुरक्षित हैं।
हालांकि जिस तरह से कार पर पत्थर आए हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना खतरनाक स्थिति रही होगी। लेकिन तीनों लोगों को किसी तरह से क्षति नहीं पहुंची और कार के परखच्चे उड़ गये पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क को सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीन भी मौके पर पहुंची है। पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते इन दिनों सफर करना जोखिम भरा बना हुआ है।