@शब्द दूत ब्यूरो
विजयवाड़ा। कोविड-19 सेंटर उपचार के लिए लिये बनाये गये एक होटल में आग लगने से सात लोगों की मौत की खबर आ रही है। जबकि कई घायल है। स्वर्णा पैलेस होटल का उपयोग कोविड-19 सेंटर के रूप में किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। होटल में 40 लोगों के होने की खबर है। शुरूआती जानकारी के अनुसार इसमें 30 कोरोना मरीज हैं और 10 लोगों का हॉस्पिटल स्टाफ है।इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों को बचा लिया गया है।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताते हुए घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने होटल को किराए पर लिया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि यहां कोरोना मरीजों को इलाज के लिए रखा गया था।
मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ जगनमोहन रेड्डी ने सभी अथॉरिटी को मामले की पूरी तरह जांच करने का आदेश भी दिया है और इसकी रिपोर्ट सीधा उन्हें देने के लिए कहा है।