काशीपुर । बीती 30 जुलाई को चीमा चौराहे पर मिनी बैंक कर्मी को साइकिल से टक्कर मार कर एक लाख रुपये निकाल कर भागे टप्पेबाजों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा आज एएसपी राजेश भट्ट ने किया।
बता दें कि 30 जुलाई को कुंडेश्वरी सहकारी समिति शिवनगर के प्रभारी सर्वेश कुमार ऊधमसिंहनगर को आपरेटिव बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर आ रहे थे कि चीमा चौराहे पर एक साइकिल सवार ने टक्कर मारी जबकि उसक दो साथियों ने उनकी जेब से एक लाख रुपये की गड्डी उड़ा ली।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर ढेला पुल के पास से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नदीम अहमद पुत्र नवाब निवासी मौ मंजरा काशीपुर बताया और कबूल किया कि 30 जुलाई को टप्पेबाजी की यह वारदात उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम नईम पुत्र शहादत हुसैन निवासी नई बस्ती मुरादाबाद तथा मौ आमिल पुत्र मौ उमर निवासी नजदीक जामा मस्जिद मुरादाबाद बताया।