काशीपुर । पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक को बीती रात जसपुर बस अड्डे के समीप संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एस एस आई सतीश कापड़ी ने बताया कि बीती रात जसपुर बस अड्डे पर एक महिला अकेली घूम रही थी। महिला के साथ कोई अनहोनी न हो इसलिए पुलिस उसे अपने साथ ले आयी। कोतवाली में पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम फरीदा बेगम बताया तथा वह अमेरिका की नागरिक निकली। हालांकि मूल रूप वह पाकिस्तान की है।
जानकारी के मुताबिक यह महिला कुछ माह पहले चंपावत में पकड़ी जा चुकी है। उसकी भारत में रहने की वीजा अवधि पूरी होने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल महिला जमानत पर है। एसएसआई ने बताया कि पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया जायेगा।