काशीपुर । एंटीजन रैपिड टेस्ट में आज काशीपुर में एक सिपाही समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं ।दोनों को रूद्रपुर कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि बांसफोड़ान पुलिस चौकी के एक कांस्टेबल की तबियत दो तीन दिन से खराब थी। आज उसका एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला ।
उधर ग्राम बघेलेवाला निवासी 28 वर्षीय एक राज मिस्त्री की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।उसे भी उपचार के लिए कोविड-19 सेंटर भेजा गया है।