काशीपुर । ए आर टी ओ आफिस के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। बीती 23 जुलाई को वह कोरोना पॉजिटिव आये थे।
ए आर टी ओ कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात 56 वर्षीय के के आर्य का दिल्ली में उपचार के दौरान आज सुबह निधन हो गया। यहाँ वैशाली कालोनी निवासी श्री आर्य कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचाराधीन थे। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उनकी पत्नी भी यहाँ होटल अनन्य में क्वॉरंटाइन थी। आज उनके क्वारंटाइन की अवधि भी पूरी हो गयी थी।
श्री आर्य को कई दिनों से खांसी बुखार की शिकायत के चलते उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वह पॉजिटिव आये थे। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें यहां से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रैफर किया गया था। वहाँ भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ जिस वजह से उन्हें दिल्ली उपचार के लिए ले जाया गया। जहाँ उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।