काशीपुर । न रंग बिरंगे गुब्बारे न कानफाड़ू म्यूजिक और न ही मंहगे गिफ्ट। इन सब चीजों के बिना आजकल के बच्चों का जन्म दिन मनाने की कल्पना भी झूठी लगती है। लेकिन ये सच है आज काशीपुर के टीचर्स कालोनी निवासी आठ वर्षीय गर्वित ने अपना जन्म दिन न केवल सादे वरन ऐसे लोगों के बीच मनाया जिनसे लोग दूर भागते हैं और समाज से अलग थलग रखते हैं।
टीचर्स कालोनी निवासी पंकज पंत ने अपने पुत्र गर्वित के जन्मदिन पर काशीपुर के कुष्ठ आश्रम पहुंच कर उन लोगों के बीच केक काटा और उनके साथ अपनी खुशियां बांटी। कुष्ठ आश्रम के निवासी और खासतौर पर बच्चे अचानक हुये इस संक्षिप्त आयोजन से आनंदित हो उठे। सभी ने गर्वित को उसके जन्म दिन पर बधाई दी। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट, दिनेश नेगी आदि भी वहाँ मौजूद रहे और बच्चे को बधाई देते हुए इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की।