उन्नाव । सदर विधायक पंकज गुप्ता आधी रात को पुलिस द्वारा शहर के कुछ युवाओं को थाने लाये जाने से आक्रोशित होकर आधी रात में धरने पर बैठ गए। भाजपा विधायक के धरने पर बैठने से पुलिस के हाथ पांव फूल गये। हालांकि पांच घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद विधायक ने धरना समाप्त कर दिया।
दरअसल मामला महिला थाने की प्रस्तावित जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा है। यहां मूर्तियां रखने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। डीएम और एसपी ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब धरना समाप्त किया गया। इसके बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
विधायक पंकज गुप्ता के धरने पर बैठने की सूचना पुलिस के बड़े अफसरों को मिली तो वो भी थाने पहुंचे और विधायक की मांन मनव्वल का प्रयास किया। मगर विधायक ज़िद पर अड़े रहे। विधायक की मांग थी कि हिरासत में लिये गये स्थानीय युवकों को तत्काल छोड़ा जाये।