काशीपुर। काशीपुर के राजकीय महाविद्यालय को कैंपस बनाने की मांग उठने लगी है।आज राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को कैंपस बनाने के लिए विधायक हरभजन सिंह चीमा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि काशीपुर महाविद्यालय 33 एकड़ में बना है। इस 33 एकड़ भूमि में काफी जगह खाली है। इस महाविद्यालय में काशीपुर के अलावा जसपुर बाजपुर गदरपुर के छात्र भी शिक्षा लेने आते है। सड़क एवं रेलमार्ग में यहां सुलभ है तथा कुमाऊं का प्रवेश द्वार है । आईआईएम भी यहां स्थित है। कहा गया कि कैम्पस खुलने से अनेक प्रकार के व्यावसायिक कोर्स भी यहां शुरू हो जाएंगे
ज्ञापन अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र संघ उपाध्यक्ष पीयूष भारद्वाज छात्रसंघ सचिव मोहित रौतेला, अफजाल सैफी ने विधायक हरभजन सिंह चीमा को सौंपा। इस बावत उनके द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन देहरादून के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमे कहा गया की काशीपुर महाविद्यालय 33 एकड़ में बना है काफी सारी भूमि खाली है। जसपुर बाजपुर गदरपुर के छात्र भी शिक्षा लेने यहां आते है सड़क एवं रेलमार्ग में यहां सुलभ है तथा कुमाऊं का प्रवेश द्वार है । आईआईएम भी यहां स्थित है। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि वह इस मांग को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।