काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री स्वoमुकेश मेहरोत्रा की स्मृति में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने होटल व्यवसाय में कार्यरत कर्मचारियों को निशुल्क राशन किट,सैनिटाइजर व मास्क वितरित कर स्वo मुकेश मेहरोत्रा के दिए गए योगदान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामनगर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव आनंद रावत एवं हीरो हौंडा प्रतिष्ठान के स्वामी अर्पित मेहरोत्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर होटल व्यवसाय में कार्यरत 20 कर्मचारियों समेत 80 लोगोंं को निशुल्क राशन किट वितरित की।
इस अवसर पर पीसीसी महासचिव आनंद रावत ने कहा कि कोरोना आपातकाल में निर्धन, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए सभी को यथा योग मदद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव से गरीबों और निर्धनों की सहायता के लिए प्रयासरत रहती है। उन्होंने स्वoमुकेश मेहरोत्रा के सामाजिक कार्यों से प्रेरणा लेने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी,त्रिलोक अधिकारी, शिवम शर्मा,रामनगर छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत, तरुण लोहनी, मोहित चौधरी, शिवम उपाध्याय, आनंद रावत,डॉo रमेश कश्यप ,अर्जुन रावत, ललित रावत,कुंदन बिष्ट, सुभाष पाल, मनोज इंदर सेठी आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।