काशीपुर । प्रशासन ने नगर की कई कालोनियों में कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किये हैं। इनमें आठ कंटेनमेंट व पांच बफर जोन बनाये गये हैं।
पिछले दो दिनों में एकाएक कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन ने 11 अगस्त तक इन क्षेत्रों को एहतियात के तौर पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने बताया कि गौतमनगर में एक कंटेनमेंट जोन तथा एक बफर जोन गढ़ीनेगी बैंक वाली गली को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।
विंध्यवासिनी कालोनी व खड़गपुर देवीपुरा में कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। इसके अलावा मौ काजीबाग, शक्तिनगर पटेलनगर व मौ गंज में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाये गये हैं।
इन सभी स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही प्रतिबंधित की जा रही है। यहां के निवासियों के लिए प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए प्रबंध करेगा।