@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । नगर के विकास के दावे भले ही हुक्मरानों द्वारा किये जाते हैं। पर इन झूठे दावों की कीमत शहर के नागरिकों को ही चुकानी पड़ रही है।
शहर के विकास के दावों की पोल खोलता यह वीडियो बता रहा है कि वास्तविकता क्या है? आज दोपहर विकास के दावों के बीच एक ऐसी घटना हुई जिसमें नागरिकों को खतरे में डाल दिया। गिरीताल रोड के गड्ढों से जूझते हुए एक ई रिक्शा चालक अपने रोजगार के क्रम में कुछ सामान लेकर जा रहा था। कई गड्ढे पार कर पाने में सफल होने के बाद आखिरकार एक बड़े गड्ढे में आकर ई रिक्शा पलट गई। और सामान सहित ई रिक्शा चालक गिर गया। हालांकि इस घटना में उसे चोट नहीं आई लेकिन अगर उस रिक्शा में सवारियां भरी होती तो गंभीर मामला होता।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गिरीताल रोड की दुर्दशा की वजह से यहाँ बड़ी दिक्कत आ रही है। और विकास के नाम पर पूरे ढोल पीटे जा रहे हैं।