काशीपुर । देर रात आरटीपीसीआर रिपोर्ट में नगर के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ।संक्रमित आये लोगों में पांच महिलायें शामिल हैं जिनमें एक 10 वर्षीय बालिका भी है। नगर निगम का एक कर्मी भी पॉजिटिव निकला है।
देर रात की रिपोर्ट के मुताबिक मौ काजीबाग में 28,20,19,व 29 वर्षीय महिला के अलावा बीस वर्ष का एक युवक भी है। आदर्श नगर की 10 वर्षीय बालिका की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है ।
नगर निगम काशीपुर का एक 45 वर्षीय कर्मचारी कटोराताल निवासी भी इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित आया है। उधर चामुंडा बिहार निवासी एक 11 वर्षीय बालक को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 50 वर्षीय व्यक्ति आवास विकास निवासी भी इस रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित आया है।