काशीपुर । नगर में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या तीन रह गई है। प्रशासन ने दो दिनों के भीतर 14 कंटेनमेंट जोन हटा दिये हैं।
उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने बताया कि कल और आज नगर में राम श्याम कालोनी, कविनगर, प्रकाश सिटी, हेमपुर इस्माइल हिम्मथपुर, शिवनगर काजीबाग टांडा उज्जैन पैराडाइज सिटी पक्का कोट रहमखानी तथा कटोराताल व बसई, हिमालयन कालोनी कुंडेश्वरी तथा रहमखानी पुरानी सब्जी मंडी अब कंटेनमेंट जोन नहीं है।