देहरादून । आम आदमी पार्टी ने अभी से उत्तराखंड में 2022 के चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर केन्द्रीय जोनल प्रभारियों की नियुक्ति की है।
यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के केंद्रीय जोनल प्रदेश प्रभारियों की सूची जारी की है। इस सूची में कुमाऊं में जितेन्द्र फुलारा और गढ़वाल में प्रदीप बच्छवान को केंद्रीय प्रभारी बनाया है। राजीव चौधरी प्रदेश सह प्रभारी बने हैं। जबकि दीवान चंद्र व पंकज पैन्यूली प्रदेश पर्यवेक्षक बनाये गये हैं।
राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी केंद्रीय जोनल प्रभारी बनाये गये हैं। इनमें नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुनील लोहिया को केंद्रीय जोनल प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसके अलावा प्रदीप बच्छवान को पुरोला, यमुनोत्री, घनसाली, देवप्रयाग, नरेन्द्र नगर, प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, रायपुर मसूरी डोईवाला व देहरादून, अमित चौहान को बद्रीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग रुद्रप्रयाग केदारनाथ श्रीनगर यमकेश्वर पौड़ी चौबट्टाखाल लैंसडौन तथा कोटद्वार, चंद बोरा को ऋषिकेश हरिद्वार रानीपुर ज्वालापुर भगवानपुर झबरेड़ा पिरान कलियर रुड़की खानपुर मंगलौर व लक्सर तथा जितेंद्र फुलारा को धारचूला पिथौरागढ़ डीडीहाट गंगोलीहाट बागेश्वर कपकोट अल्मोड़ा द्वाराहाट सल्ट रानीखेत जागेश्वर चंपावत लोहाघाट तथा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्रों का केंद्रीय जोनल प्रभारी बनाया है।