Breaking News

काशीपुर :आप कार्यकर्ता था मृतक कोरोना पॉजिटिव, समुचित उपचार के अभाव में तोड़ा दम, पार्टी ने आरोप लगाया

काशीपुर । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अवधेश मिश्रा की कोरोना से मौत पर यहाँ एक पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक जताया। सुभाषनगर निवासी अवधेश मिश्रा की बीती रात सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई। 

आप के विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता उनके परिजनों के हवाले से बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अवथेश के उपचार में लापरवाही बरती गई। उन्हें आक्सीजन तक नहीं दी गई। और उन्हें अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई। उचित उपचार के अभाव में अवधेश की बीती रात मृत्यु हो गई। आज सुबह उनके परिजनों को बताया गया कि रात डेढ़ बजे उनका निधन हो गया। मयंक शर्मा के मुताबिक अवधेश की पत्नी का फोन नंबर होने के बावजूद उन्हें रात में सूचना नहीं दी गई। वहीं मौत के कई घंटों बाद तक परिजनों को सूचना न देना बदहाल व्यवस्था का उदाहरण है। जबकि कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति को मृतक का चेहरा अवश्य दिखाया जायेगा। 

मयंक शर्मा बताया कि अवधेश का पार्थिव शरीर उनके परिजनों को नहीं सौंपा जा सकता है। यह बात मृतक के परिजनों ने बताई है। उन्होंने कहा कि आज शाम मृतक के परिजनों का आर टी पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। इस बारे में मृतक के छोटे भाई रजनीश मिश्रा ने आप प्रभारी मयंक शर्मा से कहा कि वह अपना टेस्ट तो कराना चाहते हैं लेकिन यदि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह किसी अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे क्योंकि वहाँ उपचार के नाम पर उन्हें भी मार दिया जायेगा।

आप प्रभारी मयंक शर्मा ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की सूचना प्राप्त करने के लिए उसके परिजनों को बड़ी मुश्किल से जानकारी मिल सकती है। आप प्रभारी ने कोरोना महामारी पर सरकारी व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि मरीज असहाय हैं। उन्होंने सुशीला तिवारी समेत एक जिले में एक आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की जाय। क्योंकि दिल्ली से रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की व्यवस्था दुरुस्त की जायें ताकि कोरोना से होने वाली मौतों पर रोक लग सके। 

प्रेस वार्ता में आप नेता मुकेश चावला, अमिताभ सक्सैना, प्रवीण कुमार आदि थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-