काशीपुर । काशीपुर के सुभाषनगर निवासी 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बीती रात मौत हो गई।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि युवक 22 जुलाई को बीमारी की वजह से अस्पताल में दिखाने आया था। खांसी जुकाम होने की वजह से उसका एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी । लेकिन उसकी खराब हालत की वजह से उसे रूद्रपुर भेजा गया। जहाँ उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट बीती शाम आठ बजे आयी जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला। इस बीच रात में ही उसकी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई।