काशीपुर । आर टी पीसीआर लैब दिल्ली से आई रिपोर्ट में काशीपुर की दो महिलाओं समेत चार लोग कोरोना संक्रमित आये हैं।
जानकारी के मुताबिक मौ काजीबाग निवासी 66 वर्षीय वृद्ध तथा आवास विकास निवासी 45 वर्षीय महिला की तबियत खराब होने की वजह से 21 जुलाई को उनका सैंपल लिया गया था जिसकी देर रात आई रिपोर्ट में वह दोनों पॉजिटिव आये हैं। वहीं देर रात ही राजपुरम कालोनी निवासी 26 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
उधर आज सुबह जो रिपोर्ट आयी है उसमें मुंशीराम चौराहा निवासी 32 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट है। इस महिला का रामनगर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। 23 जुलाई को इसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था।