काशीपुर । आर टी पीसीआर लैब दिल्ली से देर रात आई टेस्ट रिपोर्ट में काशीपुर के दस और लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है।जिसमें पांच महिलाओं समेत पांच पुरूष हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि मौहल्लाकाजीबाग निवासी 47 वर्षीय महिला खड़गपुर देवीपुरा निवासी 51 वर्षीय महिला व 55 वर्षीय अधेड़ मौ सिंघान में 32 वर्षीय महिला व 73 वर्षीय वृद्ध, आवास विकास 24 और 47 वर्षीय महिला, सैनिक कालोनी में 39 वर्षीय व्यक्ति, व शिवनगर कालोनी में 46 वर्षीय तथा आदर्श नगर का 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं ।इनके सैंपल 17 जुलाई को भेजे गए थे। बता दें कि इससे पहले आज काशीपुर में एंटीजन रैपिड टेस्ट में 11 लोग सुभाषनगर के संक्रमित आये थे।