काशीपुर । उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढते मामलो को संज्ञान में लाते हुए शहर के प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी दीपक बाली ने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा , राज्य सरकार एवं प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि समाज का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मै राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि पूरे राज्य में जिस तरह से मामले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हैं उनको देखते हुए सरकार को होम आइसोलेशन के महत्व को समझना चाहिए तथा इसे अमल में लाना चाहिए । वे मरीज जिनकी हालत गंभीर हो या जिनके पास आइसोलेशन के लिए जगह उपलब्ध ना हो केवल उन्हीं को अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटर मे इलाज हेतू लाया जाये अन्य कम लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीजो को होम आइसोलेशन के लिए ही प्रेरित किया जाये ।
जिस तरह से दिन प्रतिदिन मामले बढते जा रहे हैं ऐसे में होम आइसोलेशन अत्यंत सटीक उपाय साबित होगा क्योकि इससे जहां एक ओर अस्पतालों मे भीड कम लगेगी वहीं दूसरी ओर जो लोग लक्षण महसूस होने पर भी जांच कराने से डर रहे हैं वे होम आइसोलेशन की सहूलियत को देखते हुए जांच हेतू आगे आयेंगे जिससे संक्रमण की पुष्टि होने पर संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सकेगा ।
इन विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए ।प्रशासन के प्रयासो की सराहना करते हुए दीपक बाली ने कहा कि सभी अधिकारी तथा उनके सहयोगी पूरी निष्ठा के साथ परिस्थितियों से निपटने में लगे हैं विशेष रूप से काशीपुर के वर्तमान उपजिलाधिकारी श्री गौरव सिंघल इन विपरीत परिस्थितियों का सामना बेहतर तरीके से कर रहे हैं ।मेरा समाज के लोगो से भी निवेदन है कि सभी लोग प्रशासन का भरपूर सहयोग करें , जब तक बहुत जरुरी ना हो घर से बाहर ना जायें क्योंकि सावधानी ही इस बीमारी से बचाव है।
Check Also
उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …