केलाखेड़ा में 18 जुलाई तक सुबह 8 से 4 बजे तक खुलेगा बाजार, व्यापार मंडल ने की सहयोग की अपील

 @राहुल सक्सैना 

केलाखेड़ा ।  नगर व्यापार मंडल ने एक अपील करते हुए नगर निवासियों व व्यापारियों से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में खतरनाक रूप से बढ़ते जा रहे  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नगर की सभी अति-आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी की सभी व्यापारिक गतिविधियों का समय कल 15 जुलाई बुधवार से 18 जुलाई तक 4 दिन  बाजार खुलने का समय सुबह 8:00 बजे से  शाम 4:00 तक होगा। 

उसके बाद प्रशासन द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार बाजार का समय तय होगा। व्यापार मंडल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे सभी कदमों का  समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया है। 

बिना किसी बहुत आवश्यक काम के घर से बाहर न निकलें। बिना मास्क के बाहर बिल्कुल भी न निकलें अन्यथा जुर्माना अथवा दंडनीय कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। अपनी दुकानों पर आप स्वयं अपने ग्राहक द्वारा मास्क का प्रयोग व उनके बीच सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करवाने का प्रयास करें। दुकानों पर हाथ धोने के लिए साबुन अथवा का सेनेटाइजर का प्रबंध आवश्यक है।किसी भी स्थिति में बिना हेलमेट दोपहिया सवारी का प्रयोग न करें।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-