Breaking News

काशीपुर :विधायक चीमा की जनहित की योजना पर उनकी ही पार्टी के नेता ने घेरा, चैरिटेबल ट्रस्ट को लेकर मची रार

काशीपुर । विधायक हरभजन सिंह चीमा को इस बार सोशल मीडिया पर उनकी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता ने घेरा है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि बिट्टू राणा ने सोशल मीडिया पर पिछले वर्ष चालू की गई ट्रस्ट की सचल चिकित्सा वाहन न चलने पर सवाल उठाए हैं। 

बता दें कि भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने 11 अक्टूबर 2019 को नगर निगम मैदान से “द ट्रस्टीज चैरिटेबल ट्रस्ट के सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस ट्रस्ट में भाजपा विधायक चीमा के अलावा प्रसिद्ध उद्योगपति व बिल्डर दीपक बाली, विधायक पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा व जसवीर सिंह गोराया, देहरादून के डी एस मान शामिल हैं। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगों को मुख्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। इस ट्रस्ट के चिकित्सा वाहन के शुभारंभ पर खास बात यह रही कि सभी राजनीतिक दलों व समाजसेवियों ने उस वक्त मौजूद रहकर इसकी सराहना की थी।

इधर सचल चिकित्सा वाहन के शुभारंभ के बाद इस योजना का क्या हुआ कोई नहीं जानता। हालांकि शब्द दूत को इसके संबंध में कुछ जानकारी मिली है। जब यह सचल चिकित्सा वाहन शुरू हुआ तब आवास विकास निवासी डा ए के गोयल ने इसमें अपनी सेवाएं दी। लेकिन कुछ समय बाद डा गोयल ने इस ट्रस्ट के सेवा कार्य से खुद को अलग कर लिया। बताया जाता है कि एक चिकित्सक को पर्याप्त सुविधायें न मिलने की वजह से उन्होंने स्वयं को अलग किया। अलबत्ता उन्होंने गांवों में जाकर कुछ दिन ट्रस्ट के तत्वावधान में मरीजों को देखा। बाद में एक दक्षिण भारतीय चिकित्सक ने इस ट्रस्ट को अपनी सेवाएं दी। हालांकि बाद में वह भी अपने पारिवारिक कारणों की वजह से अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश चले गये। 

विधायक चीमा ने गरीब मरीजों की सुविधाओं के अच्छे उद्देश्य से ट्रस्ट शुरू किया था पर चिकित्सक न होने की वजह से यह ट्रस्ट अपना काम नहीं कर पा रहा था। वहीं ट्रस्ट में शामिल कुछ ट्रस्टीज इसमें विशेष रूचि नहीं ले रहे थे। अकेले भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा को ही इस ट्रस्ट का काम देखना पड़ता है। ऐसे में काशीपुर के मौ अल्लीखां निवासी एक चिकित्सक को ट्रस्ट ने रखा लेकिन इस बीच कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर गरीबों के शुरू किया गया ट्रस्ट का यह अभियान रुक गया। 

इस मामले में बीते कुछ दिनों से भाजपा के ही नेता बिट्टू राणा ने विधायक चीमा से इस ट्रस्ट को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिये। बिट्टू राणा की एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है। जिसमें बिट्टू राणा ने कहा है कि” जनता के मन में चंद सवाल एम्बुलैंस रवाना किये 1 वर्ष पूर्ण होने को है,विधायक जी एंबुुलेंस का सूत्र सार्वजनिक तो करें…जिससे की गरीब व्यक्ति अपना निःशुल्क इलाज करवा सके ।अभी तक कितने *लाभार्थियों* को *निशुल्क स्वास्थ* लाभ मिला है ??

विधायक हरभजन सिंह चीमा से जब शब्द दूत ने इस सचल चिकित्सा वाहन के संबंध में जानकारी चाही तो विधायक चीमा ने बड़ मजेदार जबाव दिया। विधायक चीमा ने कहा कि इस बारे में आप बिट्टू राणा से पूछिये। क्योंकि मेरे हर काम के बारे में उन्हें सारी जानकारी रहती है। मेरे उठने बैठने जागने सोने पहनने जैसी हर बात की जानकारी बिट्टू राणा के पास मौजूद है। 

उधर बिट्टू राणा ने शब्द दूत को बताया कि” विधायक जी द्वारा शुरू की किसी भी योजना की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए। अगर वह गरीबों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं ट्रस्ट के माध्यम से तो उस जनता को पता भी चलना चाहिए कि वह कैसे इस जनोपयोगी सेवा का लाभ उठा सकती है। 

बहरहाल विधायक चीमा द्वारा शुरू की गई एक अच्छी योजना आखिर क्यों राजनीति की भेंट चढ़ गई? सवाल यह भी है कि अपने ही द्वारा शुरू किए गये जनहित के इस कार्य को लेकर विधायक चीमा ने कोई जबाब देने के बजाय सवाल उठाने वाले अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता पर ही निशाना साध दिया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-