काशीपुर । कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट टीम ने आज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल तथा कर्मचारियों होमगार्डों का कोरोना टेस्ट किया गया। एसडीएमगौगौरव सिंघल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । जांच में एक होमगार्ड 47वर्ष व एक पी आर डी 42 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी। बाकी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ।