काशीपुर । काशीपुर में 13 जुलाई को भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई। दिन में जहाँ कुल 32 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी थी वहीं देर रात दिल्ली से सैंपल की जो रिपोर्ट आयी उसमें 10 महिलाओं समेत 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । चिंता की बात यह है कि राजकीय चिकित्सालय में एक वार्ड बॉय के परिवार में भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने भी इसकी पुष्टि की है।
देर रात आयी सैंपल रिपोर्ट में काली बस्ती कंटेनमेंट जोन 20 वर्षीय युवती तथा 12 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। प्रकाश सिटी में 75 वर्षीय वृद्धा तथा 27 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मौहल्ला कटोराताल में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है जिसमें 55 वर्षीय व्यक्ति व 17 वर्षीय युवक के अलावा एक 17 वर्षीय युवती शामिल हैं। माता मंदिर रोड निवासी 42 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव आयी है ।
रोजडेल कालोनी में 51 वर्षीय महिला व मुख्य बाजार से 56 वर्षीय व्यक्ति व 24 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आये हैं। लक्ष्मीपुर पट्टी में 22 वर्षीय युवक तथा प्रकाश रेजीडेंशियल कालोनी 34 वर्षीय व आनंदम कालोनी में 37 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं ।
उधर राजकीय चिकित्सालय में तीन महिलायें 40, 20,20 वर्षीय तथा एक 32 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।