काशीपुर । सीबीएसई के आज घोषित 12 वीं के नतीजों में काशीपुर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। केन्द्रीय विद्यालय काशीपुर तथा शिवालिक होली माउंट एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन अरोरा ने विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को सफलता पर शुभकामनाएं दीं हैं।
यहाँ 98.4 प्रतिशत अंक लेकर टीना पुरोहित ने टाप किया है। टीना ने अंग्रेजी और इतिहास में सौ में से सौ अंक प्राप्त किये हैं। जबकि भूगोल में 99,हिंदी में 98,राजनतिस्था शास्त्र में 95 अंक हासिल किये हैं। टीना के पिता भुवन चंद्र पुरोहित केंद्रीय विद्यालय बनबसा में तथा माता श्रीमती आशा पुरोहित कन्या माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य है।
इसी विद्यालय में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रभनीत कौर दूसरे स्थान पर आयुषी अग्रवाल ने भी 95. 4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा रितेश अरोरा 95 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान विद्यालय की टॉपर सूची में प्राप्त किया है।
प्रधानाचार्य श्री अरोरा ने बताया कि विज्ञान और आर्ट विषयों में कुल 109 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी ने सफलता हासिल की है।
उधर शिवालिक होली माउंट एकेडमी के प्रधानाचार्य के एस डसीला ने बताया कि बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। यहाँ विज्ञान वर्ग में 96.6अंक प्राप्त कर लक्ष्मी नेगी ने प्रथम 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ शशांक केष्टवाल ने द्वितीय व 95 प्रतिशत अंकों के साथ यशपाल ने विद्यालय की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं वाणिज्य वर्ग में 96.2 अंकों के साथ दर्शन रावत ने पहला तथा 92.4अंकों के साथ हिमांशु रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक बीबी भट्ट ने सभी छात्र छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षण स्टाफ को इस सफलता के लिए बधाई दी है तथा सफल होने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।