@शब्द दूत ब्यूरो
सागर। शिवराज सिंह चौहान सरकार में एक विधायक ने फारेस्ट रेंजर को फोन कर धमकाया। विधायक और रेंजर की बातचीत का यह आडियो वायरल हो गया है। जरनके सागर जिले की जबेरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ऑडियो में एक फॉरेस्ट रेंजर को धमकाते हुए सुनाई दे रहे है। इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। एक ओर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए है तो दूसरी ओर स्टेट फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। विधायक पर रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया को गाली देने और देख लेने की धमकी देने का आरोप है।
मामला कुछ यूं है कि रेंजर ने वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने पर एक आरोपी को पकड़ा था। उस आरोपी को छुड़ाने के लिए विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने रेंजर रायपुरिया को फोन किया था। लेकिन जब रेंजर ने आरोपी को न छोड़ने की बात कहीं तो विधायक को गुस्सा आ गया। उन्होंने रेंजर को देख लेने की धमकी दी। साथ ही कहा कि वो एक हजार समर्थकों के साथ उसका घेराव करेंगे।
विधायक लोधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने मुख्य वन संरक्षक सागर को पत्र भी लिख दिया। लोधी ने आदेश दिया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी सर्रा तिलक सिंह रायपुरिया का स्थानांतरण कर दिया जाए। अब फारेस्ट रेंज एसोसिएशन का कहना है कि यदि रायपुरिया का ट्रांसफर हुआ तो वन अधिकारी और कर्मचारियों पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं रायपुरिया ने एसडीओपी को पत्र लिखते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।