काशीपुर ब्रेकिंग :जतिन चावला तथा डा सोहेल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज
July 11, 20203,306 Views
काशीपुर । कोविड-19 की धाराओं में आखिरकार आज काशीपुर कोतवाली में दो लोगों पर मुकदमे दर्ज कर दिये गये हैं। लकी कार्नर के जतिन चावला तथा काली बस्ती के डा सुहैल पर कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही बरतने पर तथा शहर में कोरोना फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।