काशीपुर । नगर में आज पांच महिलाओं समेत कुल दस लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि अल्लीखां कंटेनमेंट जोन की तीन महिलायें 41,43व 36 वर्ष की कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
दिल्ली से 2जून को आये 28 वर्षीय युवक हेमपुर इस्माइल निवासी की तीन जून को सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।रामनगर रोड जिंदल कोठी के समीप एक व्यक्ति को सर्दी खांसी की शिकायत थी। उसका सैंपल लेकर भेजा गया था। आज उसक भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
सीतापुर उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में आये एक व्यक्ति जो कि घर में ही क्वारंटाइन था। उसका सैंपल भी पॉजिटिव निकला है।
रामपुर से आये महेशपुरा निवासी पति-पत्नी (40 व 25 वर्ष) और उनके पुत्र 4 वर्ष तथा पुत्री 5 वर्ष चारों की सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है ।