जौरासी । आज सुबह कोसी नदी में बही एक और महिला लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह का शव भी एसडीआरएफ व बचाव दल ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि आज सुबह घास काटने जा रही तीन महिलायें कोसी नदी में बह गयी थी। बचाव दल ने कमला देवी का शव नदी में बहने के स्थान से 400 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया था। बाद में 800 मीटर की दूरी पर लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह का शव भी बरामद किया जा चुका है। जबकि तीसरी महिला ललिता देवी की अभी तक तलाश जारी है।
उधर इस मामले में उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली ऋचा सिंह ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने दैवीय आपदा के तहत इसकी रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।