काशीपुर । सांस लेने में तकलीफ होने पर राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लायी गई 20 वर्षीय युवती की मौत से हड़कंप मच गया। युवती के परिजनों में रोष व्याप्त हो गया। वहीं राजकीय चिकित्सालय का इमर्जेंसी वार्ड सील कर दिया गया है। जब तक मृतका की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आती है। उधर आवास विकास निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है ।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि मौहल्ला अल्लीखां निवासी बीस वर्ष की एक युवती की पिछले बीस दिन से बुखार आने के चलते उसे परिजनों ने निजी चिकित्सालय में दिखाया। आज जब युवती को सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी तो परिजन उसे आज सुबह राजकीय चिकित्सालय लाये जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डा साहनी ने बताया कि युवती की टेस्ट रिपोर्ट भेजी गई है जो आज ही आ जायेगी।
उधर आवास विकास निवासी 51 वर्ष एकवव्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट का सैंपल पॉजिटिव आया है। खास बात यह है कि इस व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इस व्यक्ति की जीभ में स्वाद नहीं आने तथा बुखार की शिकायत थी। उसका सैंपल दो जुलाई को भेजा गया था जो आज पॉजिटिव आया है।