काशीपुर । मौहल्ला लाहौरियान में एक युवक का फांसी लगा शव उसके मकान से मिला है। फांसी लगाने का पता तब चला जब आज सुबह मकान से बदबू आने लगी। तब परिजनों ने 112 पर सूचना दी।
पुलिस के आने पर जब कमरे का दरवाजा खोला गया। अमित कुमार अग्रवाल पुत्र स्व प्रमोद कुमार का शव फांसी से लटक पाया गया। शव से बदबू आने से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक ने एक दो दिन पूर्व फांसी लगाई है।
मृतक की पत्नी अल्मोड़ा में टीचर है और उसकी एक बेटी है। परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिन से डिप्रेशन का शिकार था। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि शव कुछ दिनों पुराना लग रहा है। पंचायतनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।