
काशीपुर । नगर में विकास कार्यों का श्रेय सत्तारूढ़ दल को ही जाता है तो बदहाली की जिम्मेदारी कौन लेगा। आज शब्द दूत काशीपुर के विकास बनाम बदहाली की एक नयी सीरीज शुरू कर रहा है। इसमें तस्वीरों के माध्यम से से वास्तविक स्थिति दर्शाने का प्रयास किया जा रहा है।

सबसे पहले नगर के प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल गिरिताल की हालत तस्वीरें बयान कर रही है।

जहाँ टूटी चारदीवारी और परिसर के अंदर ईवनिंग वाक करते लोगों के साथ नशे का सेवन करते नौजवान।

बता दें कि 2009 में गिरिताल के सौन्दर्यीकरण के लिये कई लाख रुपये से शिलान्यास किया गया था। हालांकि शिलान्यास के दौरान मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि लौटकर इसकी हालत देखने नहीं आये।