जसपुर :बेखौफ अपराधियों ने बीच सड़क पर चाकुओं से गोदकर की हत्या, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात

 

जसपुर । अपराधियों में पुलिस का खौफ लगता है समाप्त हो गया है। आज जसपुर में सरेशाम बीच बाजार में एक व्यक्ति की निर्ममता से हत्या की सनसनीखेज वारदात से यहाँ दहशत फैल गई है।

घटना आज शाम पुलिस चौकी के सामने स्थित धर्म कांटे के पास की है। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। बाजार से गुजर रहे लोगों को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया। एक व्यक्ति को सड़क पर कुछ लोग घसीट रहे थे और चाकू के लगातार वार कर रहे थे। 

आज शाम छह बजे धर्म कांटे पर खड़े नई बस्ती  निवासी गुच्छन खां पर चार युवकों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर फरार हो गए। घायल  गुच्छन को परिजन सरकारी अस्पताल ले गए जहां ड्यूटी कर रहे हो सुशांत भारद्वाज ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर नगर में फैल गई तथा अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतक गुच्छन की पत्नी रिहाना के अनुसार उसके पुत्र नदीम का बीते रोज पैसों के लेनदेन को लेकर 4 युवकों से विवाद हुआ था। जिस के फैसले के लिए धर्म कांटे पर आज मीटिंग हुई थी। शाम 6:00 बजे वह पैसे लेकर अपने पिता के साथ पुलिस चौकी के सामने धर्म कांटे पर पहुंचा, जहां फैसले के दौरान विवाद बढ़ गया और चारों युवकों ने गुच्छन खा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-