काशीपुर । मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहाँ मस्जिद प्रबंधन को समझाया।
जानकारी के मुताबिक मौ रहमखानी स्थित मस्जिद में नमाज के दौरान तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाये जाने पर आसपास के लोगों को एतराज था। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इस मामले की शिकायत की। जिस पर कटोराताल पुलिस चौकी से कुछ सिपाही आज शाम मौके पर पहुंचे और मस्जिद प्रबंधन को ताकीद की कि न्यायालय के आदेशों के परिपालन में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित है। फिलहाल पुलिस ने चेतावनी दी है। अगर पुन: मामले में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।