Breaking News

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन :पीएम गरीब कल्याण योजना नवंबर तक जारी रहेगी, कोरोना के खिलाफ लापरवाही न बरतें, गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री नियमों से ऊपर नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना नवंबर माह तक जारी रहेगी। इस योजना में मिल रही दाल भी मुफ्त मिलती रहेगी। इस पूरी योजना में डेढ़ लाख करोड़ का खर्च आ रहा है। पीएम ने कहा कि पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड भी लागू की जा रही है।

नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ अब हम अनलॉक – 2 में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही सर्दी खांसी जुकाम जैसी बीमारियां बढ़ने का मौसम है। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है। 

पीएम ने कहा कि समय पर किये गये लॉकडाउन से अन्य देशों के मुकाबले भारत में तमाम जिंदगियां बच गई है। लेकिन कोरोना के खिलाफ लापरवाही बढ़ रही है जो चिंता का कारण है। लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन करना होगा। अब एक बार फिर उसी तरह से देश के लोगों और संस्थाओं को कोरोना के खिलाफ जूझना होगा। 

एक देश के प्रधानमंत्री पर तेरह हजार का जुर्माना लगाया गया। भारत में भी स्थानीय प्रशासन को ऐसी ही चुस्ती से काम करना होगा। भारत का प्रधानमंत्री हो या गांव का प्रधान सभी के साथ एक ही कानून लागू होगा। 

मोदी ने कहा कि समय और संवेदनशील फैसले से देश को लाभ हुआ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत बीस करोड़ परिवार के जनधन खाते में इकतीस हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। 

गांव के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पचास हजार करोड़ सरकार खर्च कर रही है। कोरोना से लड़ने में अस्सी करोड़ लोगों को तीन माह का राशन मुफ्त दिया गया। अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना व ब्रिटेन की बारह गुना से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया है।

पीएम ने पुनः लोकल के लिए वोकल का नारा दोहराया। दो गज की दूरी का पालन करने का देशवासियों से अनुरोध किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-