काशीपुर। राजकीय चिकित्सालय में पांच करोड़ की लागत से सुधार करने की योजना बनाई गई है। यह बात आज जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने निरीक्षण के दौरान बताई। काशीपुर का नैनी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज इस चिकित्सालय की दशा सुधरेगा। इस मौके पर डीएम ने कहा कि नैनी ग्रुप आफ इंंडस्ट्री द्वारा सीएसआर योजना में अस्पताल का कायाकल्प किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में निर्माण कार्यों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। निर्माण के पहले चरण में अस्पताल के महिला-पुरुष के चार वार्डों को आधुनिक रूप देते वातानुकूलित बनाया जायेगा। डीएम ने बताया कि काशीपुर का एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल क्षेत्र के लिए ही नहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सीमा से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र के रोगियों के लिए महत्वपूर्ण है।
अस्पताल में चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के चलते ह्रदय रोग विभाग तथा ट्रामा सेंटर का संचालन पिछले कई सालों से बंद है। हालांकि ट्रामा सेंटर, नेत्र चिकित्सालय, ह्रदय रोग विभाग, महिला-पुरुष वार्ड व वर्न वार्ड में कुल 95 बैड की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी डॉ.नीरज खैरवाल ने मेयर ऊषा चौधरी, नैनी ग्रुप के ज्वाइंट एमडी पवन अग्रवाल, सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचकर नैनी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। नैनी ग्रुप के प्रबंधनिदेशक पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में दो करोड़ से अस्पताल के महिला-पुरुष के चार वार्ड का जीर्णोद्धार के साथ अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय कुछ ही समय में अत्याधुनिक चिकित्सालय बन जायेगा।
डीएम डॉ.खैरवाल ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी, आईसीयू, एनबीएसयू सहित अन्य सुविधाओं का भी आधुनिक रूप दिया जाएगा। जनपद का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है इसलिए यह प्रयास किए जा रहे हैं यहां वह सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।