नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की कोरोना के इलाज के लिए बनाई गई दवा के प्रचार पर रोक लगा दी है। आयुष मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के उपचार के लिए बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक दवाईयों के लाइसेंस और उत्पाद की अनुमति की पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इसका प्रचार किया जा सकेगा। आयुष मंत्रालय ने इसके लिए उत्तराखंड राज्य सरकार के दवा लाइसेंसिंग प्राधिकरण से जानकारी मांगी है।
इस जानकारी के आने तक पतंजलि की कोरोना दवा के प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि दवा के बारे में पतंजलि की ओर से कोई दावा नहीं किया जाये।