काशीपुर । जसपुर तहसील के 19 गांव काशीपुर तहसील में शामिल करने के शासन के फैसले पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है ।
आज विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय में अधिवक्ताओं ने भाजपा सरकार के इस निर्णय पर आभार जताते हुए कहा कि काशीपुर के विकास की दिशा में यह कदम सराहनीय है। अधिवक्ताओं ने एक आभार ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ।जिसमें कहा गया कि भाजपा सरकार ने इन 19 गांवों की समस्या का निदान किया। जिसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।इन गांवों के लोगों को तहसील संबंधित व अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिये जसपुर जाना पड़ता था । जबकि दूरी के हिसाब से उनके लिए काशीपुर पास पड़ता था।
इस अवसर पर शामिल अधिवक्ताओं में अंबरीश अग्रवाल, सुरेंद्र सक्सैना, अमित गुप्ता, मुनि देव विश्नोई, अमरजीत, अब्दुल रशीद, गोपाल कृष्ण, जीवन शर्मा एनामुल हक समेत अनेक अधिवक्तागण प्रमुख थे।