काशीपुर । ग्राम पंचायत करनपुर में ग्राम प्रधान के कार्यालय में भरतपुर न्याय पंचायत को काशीपुर तहसील में जोड़ने पर प्रसन्नता जताई। साथ ही बैठक में अब नये संघर्ष की शुरुआत करने की घोषणा की गई।
बैठक में मिष्ठान वितरण करके एक दूसरे को बधाई दी गई। इसी दौरान पंचायत सदस्य आरटीआई कार्यकर्ता ओंकार दीप सिंह द्वारा बताया गया कि अगला संघर्ष जसपुर से कुंडा विकासखंड के लिए किया जाएगा। जिसमें भरतपुर नया पंचायत के समस्त ग्राम सभाओं सहित आप लगती अहमदनगर न्याय पंचायत की ग्राम सभा में भी ली जा सकती हैं। क्योंकि वर्तमान में 5000 की आबादी पर एक विकासखंड की स्थापना की जा रही है ।
ओंकार दीप ने कहा कि भौगोलिक स्थिति और क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए विकास खंड कार्यालय कुंडा में बनाया जाना नितांत आवश्यक है इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखित पत्र प्रेषित किया जा रहा है।