रूड़की। कोरोना ड्यूटी में कंटेनमेंट जोन में एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में तैनात 2012 बैच का सिपाही अमित अष्टवाल यहाँ रूड़की के धनौरा गांव में कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 की ड्यूटी में था। आज सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला। सिपाही की आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पर पहुंच गये। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
मृतक सिपाही के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही की मौत पर पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है।