काशीपुर । बैंक आफ बडौदा की अलीगंज रोड स्थित शाखा के स्थानांतरण को लेकर खाताधारकों में आक्रोश है। हालांकि बैंक प्रबंधक के मुताबिक शाखा का स्थानांतरण आरबीआई के निर्देशों के तहत किया जा रहा है। खास बात यह है कि बैंक के स्थानीय अधिकारी इस बारे में सीधे मुंह बात नहीं कर रहे। बैंक के एक अधिकारी इस बात पर ही उखड़ गये कि उनका नंबर कैसे मिला। जबकि उस नंबर से पहले उन्हीं की काल शब्द दूत को की गई थी। वैसे बैंक अधिकारी शाखा स्थानांतरित करने को लेकर जिस तरह से गोलमोल जबाव दे रहे थे उससे लगता कि खाताधारकों को इसकी भनक नहीं लगने देने की मंशा जाहिर हो रही थी।
यहाँ अलीगंज रोड पर बैंक आफ बडौदा की शाखा है। शाखा में आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के खाताधारक हैं। शाखा के स्थानांतरण के बारे में स्थानीय प्रबंधन अपनी ओर से कुछ कहने के बजाय आरबीआई के निर्देशों का हवाला मात्र दे रहा है वहीं स्थानीय प्रबंधन इस बात का भी दावा कर रहा है कि बैंक शाखा के स्थानांतरण को लेकर खाताधारकों में कोई आक्रोश नहीं है। जबकि बैंक के कुछ खाताधारकों ने शब्द दूत को बताया कि बैंक के द्वारा शाखा के स्थानांतरण से उन्हें दिक्कत होगी। खाताधारकों ने बताया कि पहले भी बैंक की शाखा के स्थानांतरण की बात चलने पर इसका विरोध किया गया था। तब बैंक प्रबंधक ने उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया था।
रायपुर खुर्द निवासी बैंक के खाताधारक गुरमीत सिंह ने बैंक की शाखा हटाने पर खाते बंद करने की चेतावनी दी है। वहीं गिन्नीखेड़ा निवासी अजय ने बताया कि उन्हें बैंक की शाखा हटाने की जानकारी आज ही मिली है। हालांकि प्रबंधन का दावा है कि बैंक हटाने की सूचना पहले ही दे दी गई है।
स्थानीय बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक शाखा के स्थानांतरण का विधिवत नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। नोटिस में इस शाखा को अलीगंज रोड से अशोका कांपलेक्स मुरादाबाद रोड पर ले जाने की सूचना है। कल रविवार 21 जून को बैंक की शाखा स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कर ली जायेगी। तथा 22 जून से बैंक की शाखा नये स्थान पर कार्य शुरू कर देगी।