काशीपुर । आर्टिस्ट एंड वैलफेयर सोसाइटी के कलाकार लॉकडाउन में काम बंद होने के चलते लंबे समय से सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाते थक चुके हैं।
बेरोजगारी से तंग धार्मिक व संगीत के कार्यक्रम से जुड़े दर्जनों कलाकारों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र भेजकर कहा है कि सरकार और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने से वह अपनी व अपने परिवार का भरण पोषण करने में अक्षम हो चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पत्र में एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा है कि यदि कलाकारों के हित में कोई कदम सरकार या प्रशासन द्वारा नहीं उठाया जाता है तो विवश होकर वह आत्मदाह कर सकते हैं।
बता दें कि लॉकडाउन में जागरण तथा अन्य धार्मिक आयोजनों आर्केस्ट्रा आदि पर प्रतिबंध है। ऐसे में इन कलाकारों की कमाई बंद हो गई है।
पत्र में गोविंद राम, बलराम प्रजापति, प्रदीप शर्मा, रोहित देवल, शब्बीर अहमद, मुख्तार हुसैन, अंकित कुमार, आशु शर्मा, राजकुमार समेत दो दर्जन कलाकारों के हस्ताक्षर हैं।