काशीपुर । दिल्ली से आये 29 वर्षीय युवक की होम क्वारंटाइन में आज सुबह मौत हो गई। वहीं टांडा उज्जैन में भी एक 22 वर्ष की युवती की भी मौत हो गई है। युवक हार्ट पेशेंट तथा युवती को तीन चार दिन से खांसी बुखार था।
जसपुर खुर्द स्थित गौरी बिहार की गली नं 3निवासी युवक बीती शाम चार बजे दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 से आया था। आज सुबह लगभग पांच बजे उसकी अपने घर पर मौत हो गई। होम क्वारंटाइन में युवक की मौत की खबर से वहाँ हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आईटीआई पुलिस चौकी से सब इंस्पेक्टर मनोज देव मौके पर पहुंच गये और मृतक के शव को एक कमरे में रखवा दिया। साथ ही अन्य परिजनों को अलग कर दिया। पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम की प्रतीक्षा कर रही है।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि युवक के पिता के मुताबिक युवक का दिल्ली के अस्पताल से इलाज चल रहा था। बीती रात तीन बजे तक उनकी अपने पुत्र से बात हुई थी। उन्होंने उससे नींद न आने का कारण पूछा था। उसके बाद वह सो गये सुबह साढ़े पांच बजे जब घर के अन्य सदस्य उठे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई।
उधर टांडा उज्जैन मौहल्ले की निवासी 22 वर्ष की युवती की मौत हो गई है। डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि युवती को तीन चार दिन से खांसी बुखार था। जिसका उपचार चल रहा था। आज सुबह उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों के सैंपल लिये जा रहे हैं।