Breaking News

काशीपुर :फिर हमलावर हुई कांग्रेस विधायक चीमा पर, रोडवेज बस अड्डे के स्थानांतरण पर किया धरना प्रदर्शन

काशीपुर । नगर कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से बदलाव नजर आ रहा है। प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर ही धरना प्रदर्शन करने वाली स्थानीय महानगर कांग्रेस अब स्थानीय मुद्दों पर मुखर होने लगे हैं। 

फ्लाईओवर निर्माण की धीमी गति को लेकर विधायक हरभजन सिंह चीमा पर धरना प्रदर्शन कर हमलावर स्थानीय कांग्रेस ने आज एक बार फिर विधायक चीमा पर रोडवेज बस अड्डे के स्थानांतरण को लेकर हमला बोल दिया है। आज महानगर कांग्रेस ने मौजूदा रोडवेज बस अड्डे के स्थानांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपने तेवर दिखाए। 

विधायक हरभजन सिंह चीमा के जरिए प्रदेश की भाजपा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि रोडवेज बस अड्डे के स्थानांतरण से स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पचास वर्षों से काशीपुर की धरोहर के रूप में स्थापित इस बस अड्डे को दूरस्थ स्थान पर ले जाने से आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होगी विकास के नाम पर जनता के साथ एक तरह का मजाक किया जायेगा। कांग्रेस ने स्थानीय विधायक चीमा नये बस अड्डे को हरियावाला ले जाना चाहते हैं। यदि बस अड्डा वहीं बनाया जाता है तो उसे सब स्टेशन बनायें तथा मुख्य बस अड्डा अपनी मूल जगह पर ही रहे। 

धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने शहर की जनता की दिक्कतों के लिए सीधे स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया। 

धरना प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसजनों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मुकेश मेहरोत्रा, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, अरूण चौहान, विमल गुड़िया, ब्रह्मा सिंह पाल, त्रिलोक अधिकारी,चन्द्रभूभूषण डोभाल, विकल्प गुड़िया, रवि ढींगरा, गौतम मेहरोत्रा, नितिन कौशिक, सुभाष पाल, अजय चौधरी, सचिन नाडिग आदि शामिल रहे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-